Type Here to Get Search Results !

नोट पर महात्मा गांधी की ही तस्वीर क्यों छापी जाती है?


महात्मा गांधी जी को तो हम सब लोग जानते है। गांधी जी ने अपना पूरा जीवन भारत देश को आजाद कराने में ब्यतीत कर दिया। लेकिन क्या आप लोग जानते है कि भारत देश के नोटो पर केवल गांधी जी की तस्वीर क्यों छापी जाती है ?
Top 5 GK WEBSITE CLICK NOW

Third party image reference
साल 1987 में गांधी जी की तस्वीर को एक वॉटरमार्क के रूप में इस्तेमाल किया जाता लेकिन साल 1996 से गांधी जी की तस्वीर को हर नोट में छापा जाने लगा। दरअसल गांधी जी उस वक्त भारत राष्ट्र के चेहरा थे,इसलिए उनकी तस्वीर को नोटो में छापा गया था।

Top 5 GK WEBSITE CLICK NOW

नोटो में केवल गांधी जी की तस्वीर इसलिए छापी गयी थी क्योंकि अन्य सेनानियों के नाम पर विवाद हो सकता था और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गांधी जी के स्थान पर किसी और राष्ट्रीय नेता की तस्वीर को ना छापने का फैसला किया है,

Top 5 GK WEBSITE CLICK NOW

 क्योंकि महात्मा गांधी जी जैसा कोई व्यक्ति देश के स्वभाव का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.