Type Here to Get Search Results !

Indian railway news मुम्बई टू वाराणसी नई ट्रेन चलेंगी ?


मुम्बई टू वाराणसी के लिए और वाराणसी टू मुंबई के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है ।
छुट्टियों और परदेशियों को घर जाने के दौरान ज्यादा भीड़ से निजात पाने के लिए मध्य रेलवे लोकमान्य तिलक टर्मिनल और वाराणसी के लिए विशेष ट्रैन चलाने जा रही है आप को बतादें की विशेष शुल्क पर ट्रेन चलेंगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल 26 ट्रेन नंबर  01101 विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 2 अप्रैल से 25 जून तक 13 ट्रिप हर रविवार सोमवार रात को 12 . 45 पर चलेगी अगले दिन 4.55 पर वाराणसी पहुँचेगी।
ट्रेन नम्बर 01102 विशेष वाराणसी  3 अप्रैल से 26 जून 13 ट्रिप तक हर मंगलवार को 7.20 से चलेगी और अगले दिन 12.05 पे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुँचेगी।
यह गाड़ी कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड,भुसावल, खंडवा,इटारसी,जबलपुर,कटनी,सतना ,मानिकपुर, और,छिवँकी,जंक्शन पर ही रुकेगी।
अन्य ट्रेन
लोकमान्य तिलक टर्मिनल टू वारणसी
ट्रैन 01169   5 अप्रैल से 13 ट्रिप हर गुरुवार को 10.30 छूटेगी और अगले दिन वाराणसी पहुँचेगी 3.40 पर

ट्रैन 01170  6 अप्रैल से 29 जून तक 13 ट्रिप हर शुक्रवार को 5.20 से चलेगी अगले दिन 11.55 पर लोकमान्य पहुँचेगी
इस ट्रैन का स्टॉप कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड,भुसावल, खंडवा,इटारसी,जबलपुर,कटनी,सतना ,मानिकपुर, और,छिवँकी,जंक्शन पर ही रुकेगी।
इनकी  बुकिंग विशेष शुल्क पर 25 फ़रवरी से 120 दिनों के अग्रिम आरक्षण अवधि के अनुसार सभी
पी आर एस काउंटर पर और ईटरनेट पर बूकिंग किये जा सकते है
www.irctc.co.in

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.